आज हम टाटा स्काई डीलर हेल्पलाइन नंबर के बारे में बात करेंगे. {Tata Sky Dealer Helpline Number} के बारे में मैंने पोस्ट लिखना इसलिए उचित समझा क्योकि इन्टरनेट पर टाटा स्काई कस्टमर केयर नंबर के बारे में बहुत सारे पोस्ट हैं. लेकिन इन्टरनेट पर टाटा स्काई डीलर हेल्पलाइन नंबर के बारे में कोई जानकारी नही हैं.
टाटा स्काई डीलर हेल्पलाइन नंबर की क्योकि जरूरत पड़ती हैं?
जो प्रॉब्लम टाटा स्काई कस्टमर को आती हैं वही प्रॉब्लम टाटा स्काई डीलर को भी आती हैं. क्योकि tatasky customer dealer के पास जाता है अपनी प्रॉब्लम लेकर और dealer अपने आधार पर टाटा स्काई कस्टमर की हेल्प करता हैं.
लेकिन कुछ समस्या ऐसी होती हैं जो सिर्फ Tatasky Customer care से ही Solved हो पाती हैं. लेकिन ज्यादातर tatasky डीलर को तब आती हैं जब tatasky Dealer New Connection Booking में कोई mistakकर देता हैं.
Types Of Tata Sky Dealer Mistakes Helpline Number.
- जब Tatasky Dealer New Connection Booking करता हैं तब बहुत ही गलतियाँ कर देता हैं जैसे कि: SD (Normal) सेट टॉप बॉक्स की जगह पर HD (High Definition) सेट टॉप बॉक्स सलेक्ट कर देता हैं. जिससे Dealer को काफी नुकशान हो जाता हैं. इसलिए Dealer अपनी प्रॉब्लम को solved करने के लिए टाटा स्काई डीलर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करता हैं जिससे उसकी प्रॉब्लम को सही कर सके.
- जब Tatasky Dealer New Connection Booking करता हैं तब Customer का Wrong Mobile Number गलती से typ हो जाता है इस गलती के लिए भी टाटा स्काई डीलर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करता हैं.
- जब Tatasky Dealer New Connection Booking करता हैं तब tatasky वाउचर कूपन कोड में भी mistake हो जाती हैं कभी-कभी tatasky वाउचर कूपन add हो जाता हैं लेकिन tatasky package और workorder complate नही हो पाता हैं इस वजह से भी tatasky डीलर हेल्प लाइन नंबर की सहायता लेनी पड़ती हैं.
- जब Tatasky Dealer New Connection Booking करता हैं तब tatasky Dealer को छोटी-छोटी बहुत सी तखलीफ़ आती हैं जिससे टाटा स्काई कस्टमर केयर में कॉल करना पड़ता हैं. वेसे अब Dealer की बहुत सी समस्याए कम हो गई हैं क्योकि अब tatasky ने tatasky Msale app Lunch कर दिया हैं जिससे अब tatasky dealer को ना के बराबर प्रॉब्लम आती हैं मैंने tatasky Msale app के बारे में फुल रिव्यु किया हैं आप पढ़ सकते हैं Tatasky Msale app के बारे में पढने के लिए क्लिक करे
Tata Sky Dealer Helpline Number 2022.
- टाटा स्काई डीलर हेल्पलाइन नंबर: 18001021555
- टाटा स्काई कस्टमर केयर नंबर: 18002086633
- Other Tata Sky Customer Care Helpline Number: 18601206633
- Other Tata Sky Customer Care Helpline Number: 18605006633
- Tata sky Dealer Helpline E-mail: Contact@tatasky.com
- Visit Tatasky Website Get More Information Click Her
टाटा स्काई ये कोई भी DTH कनेक्शन हो आपके पास, अगर कोई भी प्रॉब्लम हैं तो आप मुझे इस पोस्ट के निचे कमेंट में अपनी समस्या बताए आपकी हेल्प जरूर होगी. समस्या जैसे कि कोई पैकेज बदलना हो, कोई चैनल जोड़ना, या चैनल हटाना मतलब की जो भी DTH में प्रॉब्लम हो आप हमें कमेंट में बताये आपकी हेल्प मैं खुद करूँगा.
मैं आपकी हेल्प इसलिए करता हूँ ताकि मुझे ख़ुशी मिल सके जब आप थैंक्स या धन्यवाद बोलते हैं तब मुझे बहुत अच्छा लगता है और मैं यही शब्द सुनना चाहता हूँ इसलिए सब लोगो की हेल्प करना मुझे बहुत अच्छा लगता हैं.
9370855625
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें