नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आप सभी का WifiDTH में आज हम बात करेंगे कि कौनसा DTH Set Top Box खरीदना चाहिए HD Or SD? लास्ट में बताऊंगा कि मैं आपको कोनसा सेट टॉप बॉक्स खरीदने की सलाह देता हूँ.
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि सेट टॉप बॉक्स होता क्या हैं? सेट टॉप बॉक्स कितने प्रकार के आते है? सेट टॉप बॉक्स क्यों खरीदना चाहिए? अगर हम सेट टॉप बॉक्स लेते है तो हमें कितना खर्चा आएगा सेट टॉप बॉक्स buy करने में? और बाद में हमें कितना पे करना होगा सेट टॉप बॉक्स को चलाने के लिए?
क्या सेट टॉप बॉक्स खरीदने के बाद कोई खर्चा नही है? कौनसी कम्पनी का सेट टॉप बॉक्स खरीदना हमारे लिए सही रहेगा? 2020 में कौनसी DTH कंपनी बेस्ट चल रही है? जिसमे हमें अच्छी सर्विस के साथ साथ अच्छी Picture qwality का भी आनंद मिले? इन सभी सवालो का जवाब इस पोस्ट में मिलेगा पोस्ट को ध्यान से पढ़े.
What is DTH Set Top Box?
सबसे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि सेट टॉप बॉक्स होता क्या हैं? सेट टॉप बॉक्स एक इलेक्ट्रोनिक्स मशीन है जिसका काम है पिक्चर को किसी डीवाईज में दिखाना जैसे कि TV,LED या मॉनिटर. सेट टॉप बॉक्स को अन्य किसी उपकण को आप दो तरीको से आपस में जोड़ सकते है.
AV (Audio-Video) HDMI (High-Definition Multimedia Interface)
पहला AV (Audio-Video) केबल और दूसरा HDMI (High-Definition Multimedia Interface) केबल से आप जोड़ सकते हैं. यंहा तक काम ख़त्म नही होता है सेट टॉप बॉक्स के पीछे एक DTH Antenna
भी कनेक्ट होता है, लेकिन इसकी हम अब बात नही करेंगे इस पोस्ट में हम सिर्फ सेट टॉप बॉक्स के बारे में ही बात करेंगे.
What are the types of set-top boxes?
सेट टॉप बॉक्स कितने प्रकार के आते है? दोस्तों इंडिया में अब तक 4 प्रकार के सेट टॉप बॉक्स आते है.
- SD (Standard Definition)
- HD (High Definition)
- Android
- DD FREE DISH - HD&SD (BY GOVT.)
SD ( Standard Definition) Set Top Box.
इस सेट टॉप बॉक्स में ऑडियो विडियो केबल लगवाने का ही आप्शन होता है जो कि पुराने ज़माने की tv में कनेक्ट होता है अगर हम इस सेट टॉप बॉक्स को अब आने वाली LED/LCD में कनेक्ट करके देखते है तो हमें वो मजा नही आएगा जो हमें टीवी में मिलता था.
क्योकि TV में SD ( Standard Definition) Set Top Box. की qwality बहुत बढ़िया आती है वही अगर हम इसी सेट टॉप बॉक्स को LED/LCD में लगवाते है तो हमें वो मज़ा नही आएगा जो हमें टीवी में मिलता था
क्योकि SD सेट टॉप बॉक्स में हमें HDMI का Option नही मिलता है. इस सेट टॉप बॉक्स में आप HD चैनल नही देख सकते है (इसका एक टेक्निकल कारण है) फीर कभी बात करेंगे.
HD (High Definition) set-top box में हम दो प्रकार के Output दे सकते है पहला अगर हमारे पास tv है तो हम ऑडियो विडियो केबल का उपयोग कर सकते है और अगर हमरे पास LED/LED है तो हम HDMI केबल लगवाके set-top box को use कर सकते है.
HD (High Definition) set-top box के Benefits.
- अगर आप ने अपने सेट टॉप बॉक्स में HD (High Definition) वाला पैकेज ले रखा है और आप अपने सेट टॉप बॉक्स में ऑडियो विडियो केबल का उपयोग कर रहे है तो आप को HD चैनल को देखने का मज़ा नही आएगा.
HD चैनल का मज़ा तब आएगा जब आप अपने सेट टॉप बॉक्स में HDMI केबल का उपयोग करते है यह केबल सिर्फ HD सेट टॉप बॉक्स में ही मिलेगी, इस सेट टॉप बॉक्स में आप SD/HD दोनों चैनल का आनंद ले पाएंगे.
इस सेट टॉप बॉक्स को आप TV/LED/LCD किसी में भी उपयोग ले सकते है, tv में उपयोग लेने के लिए आप को ऑडियो विडियो केबल का सहारा लेना पड़ेगा, और LED/LCD में देखने के लिए भी आप किसी भी केबल का उपयोग कर सकते है.
लेकिन मेरा माने तो LED/LCD में हमेशा HDMI केबल का उपयोग करे अच्छी qwality देखने को मिलेगी. वही अगर आप LED/LCD में ऑडियो विडियो केवल का उपयोग करते है तो qwality HD के मुकाबले कम मिलेगी.
DD FREE DISH - HD&SD (BY GOVT.)
DTH Connection Guide
DD FREE DISH - SET TOP BOX भी दो प्रकार के आते है एक SD और HD. अगर आप DD Free Dish में HD सेट टॉप बॉक्स buy करते है तो उसमे आपको HD चैनल नही मिलेंगे जैसे कि बाकी कंपनी में मिलते है Likh: Star Plus HD, Star Gold HD.
DD FREE DISH HD SET TOP BOX खरीदने का ये फायदा है कि जब भी आप अपना SET TOP BOX LED/LCD में लगवाते हो तो आपको SD सेट टॉप बॉक्स के मुकाबले HD SET TOP BOX में बढ़िया Qwality देखने को मिलेगी.
और रही बात चैनल की तो SD & HD दोनों सेट टॉप बॉक्स में बराबर चैनल आते है किसी में भी ज्यादा चैनल नही आते यही है कि हमें HD SET TOP BOX में बढ़िया Qwality देखने को मिल जाती है.
DD FREE DISH एक सरकार की तरफ से फ्री सर्विसे है जिसको हम अपने घर में फ्री चैनल देख सकते है इसके लिए हमें मार्किट से डिश एंटेना और सेट टॉप बॉक्स लेके आना है ये सेट टॉप बॉक्स only 500रु से 1500रु तक आता है ये आप पर निर्भर करता है कि आप अच्छी कंपनी का सेट टॉप बॉक्स खरीदते है या लोकल.
अगर हम लोकल सेट टॉप बॉक्स buy करते है तो सेट टॉप बॉक्स जल्दी खराब होने का डर है वही अगर हम अच्छी Qwality का सेट टॉप बॉक्स लेते है तो करीबन 5 Year तक बहुत ही बढ़िया चल जायेगा.
सेट टॉप बॉक्स के रिव्यु मैंने अपने Youtube चैनल पे दे रखे है जरूर देखे - Click Her
Which Buy DTH Set Top Box Hd or SD?
अगर आप New DTH Connection Buy करने की सोच रहे है और आप अभी कंफ्यूज हैं कि DTH में set -top box कौनसा Buy करे. तो इसका जवाब पाने के लिए इस आर्टिकल को अच्छे से पढ़े.
सबसे पहले यह जरूर देखे कि हमारे पास TV हैं या LED अगर आपके पास पहले से TV है तो भी आपको मैं यही suggest करता हूँ कि आप HD Set Top Box ही ख़रीदे, क्योकि भविष्य में आप जब भी LED/LCD लेके आये तो आपको LED/LCD के लिए New Set Top Box Buy नही करना पढ़े.
अभी से मैं इसलिए कह रहा हूँ कि बाद में आप HD Set Top Box के लिए पैसा खर्च ना करना पढ़े, अगर आप अभी से HD Set Top Box Buy करते है तो आपको 200रु एक्स्ट्रा लगेगा.
वही अगर आप बाद में New HD Set Top Box Buy करते है तो आपको करीबन 1500रु खर्च करना पड़ेगा, वही अगर आप पहले वाले कंपनी का सेट टॉप बॉक्स जमा करके अपने सेट टॉप बॉक्स को upgreade करवाना चाहते है तो भी आपको 999रु देना होगा.
मतलब कि जब भी आप New DTH Connection Buy करे तो 200रु एक्स्ट्रा ना देखकर, 1000-1500रु देखे, जिससे की बाद में आपको नही देना पड़े, मेरा यही मानना है कि हमें HD Set Top Box Buy करना चाहिए.
SET TOP BOX में कितना Recharge करना होगा?
देखिये, ये आप पे निर्भर करता है कि आप को अपने set top box कितना रिचार्ज करना है, आप अपने सेट टॉप बॉक्स में कौनसा plan सलेक्ट करते है, जितना छोटा plan लेते है उतना कम रिचार्ज करना पड़ता है, कंपनी के अलग-अलग plans होते है, उस आधार पर आपको रिचार्ज करना पड़ता है.
बाकी, आपको NCF (नेटवर्क केपेसिटी फीस ) Pay करना पड़ता है अगर आप अपना plan खुद बनाना चाहते है तो, अगर आप कंपनी के बनाये हुए plan सलेक्ट करते है तो उसमे आपका NCF (Network Capecity Fees) Include होता है. आपको अलग से कुछ भी pay नही करना पड़ता है.
Recharge और New DTH Connection के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते है, आपको डिटेल्स में जानकारी मिलेगी follow करे instagram पर.
SET TOP BOX खरीदने के बाद सर्विस का कितना खर्चा आता है?
देखिए, ये गाडी नही है जो सर्विस करवाना पड़ेगा, हाँ ये मान सकते है कि अगर आपने गाडी ली है तो पेट्रोल तो डालना पड़ेगा, मतलब की अपने सेट टॉप बॉक्स में रिचार्ज करना पड़ेगा.
अगर हम साइकल लेते है तो उस में अपना कोई खर्चा नही है, अगर साइकल ख़राब हो जाती है तो new लेनी पड़ती है, मतलब कि अगर हम dd free dish wala सेट टॉप बॉक्स लेते है तो उसमे कोई खर्चा नही है, वही अगर आपने local कंपनी का सेट टॉप बॉक्स लिया है तो जल्दी खराब होगा.
अगर आप कंपनी का सेट टॉप बॉक्स लेते है तो 1-3 साल तक कंपनी सेट टॉप बॉक्स कि वारंटी देती है.
कौनसा SET TOP BOX खरीदना सही रहेगा?
देखिये, ये आपके उपर निर्भर करता है कि आप रिचार्ज वाला सेट टॉप बॉक्स ले या फ्री डिश वाला. ये आपके उपर निर्भर करता है कि आप सेट टॉप बॉक्स में रिचार्ज कर सकते है या नही.
अगर आप महीने-महीने रिचार्ज नही कर सकते तो फ्री डिश वाला सेट टॉप बॉक्स ले, अगर आप रिचार्ज कर सकते है तो Paid सेट टॉप बॉक्स ले.
अब मैं ये नही बताऊंगा कि कौनसी कंपनी का सेट टॉप बॉक्स ले, अगर मैं यंहा बताऊंगा तो कुछ लोग बुरा मान जायेंगे, इसलिए आप मुझे instagram पे मेसेज कर सकते है.
2020 में कौनसी DTH कंपनी की Best सर्विस है?
देखिये, कोई भी कंपनी ये नही चाहती है कि मैं fail हो जाऊ या लोग मुझे गाली दे, कंपनी अपने आपको को और बेहतर बनानी चाहती है, रही बात DTH Service की तो ये निर्भर करता है आप के Area के आधार पर.
आपके एरिया में उस कंपनी का कोई Distributer या सर्विस सेण्टर है या नही? अगर Distributer या सर्विस है तो भी वो आपको कैसी सर्विस दे रहे है उस आधार पर कंपनी की छवि निर्भर करती है.
अब आप ये देखिये कि आपके एरिया में कौनसी कंपनी Best चल रही है, किस कंपनी का Distributer आपको अच्छी सर्विस दे पाता है उसी कंपनी का DTH लगवाए, और रही बात कंपनी की तो कंपनी का Customer care आपको कितना response देता है ये भी जरूर देखे.
मुझे 5 year का DTH Feild में एक्स्प्रियांस है कोई भी सवाल DTH से Releted है तो instagram पे मेसेज जरूर करे, सवाल का जवाब और सर्विस दोनों मिलेगी.
ये भी पढ़े.
- Airtel Digital TV का Wrong/गलत रिचार्ज हो जाये तो क्या करे?
- MBoss क्या हैं? Airtel DTH MBoss की पूरी जानकारी 2020
- Msales Tata Sky क्या हैं? #21 MSales Option जाने हिंदी में.
- टाटा स्काई डीलर हेल्पलाइन नंबर {Tata Sky Dealer Helpline Number} 2021
- टाटा स्काई का नया धमाका Tata Sky Plans | Tata sky Punjab Super Pack
एक टिप्पणी भेजें