Msales Tata Sky क्या हैं? #21 MSales Option जाने हिंदी में.

 आज हम (एम् सेल टाटा स्काई) Msales Tata Sky के बारे में बात करेंगे. Msales Tata Sky क्या हैं? क्या काम होता हैं Msales Tata Sky से?

Msales Tata Sky क्या हैं


आज की तारीख में टाटा स्काई के बारे में कौन नही जानता सब लोग टाटा स्काई के बारे में जानते हैं, लेकिन Msales Tata Sky के बारे में कुछ लोग ही जानते हैं क्योकि Msales Tata Sky के बारे में लोग जिक्र भी नही करते हैं, क्योकि ये एक सर्विस app हैं इस app की मदद से टाटा स्काई कस्टमर की हेल्प की जाती हैं इस Msales apps का  उपयोग कुछ लोग ही करते हैं.

Msales Tata Sky App की विशेषताए?
Tata sky Msales

यंहा मैं आपको Msales tatasky app की वो सभी विशेषताए बताऊंगा जो आप सभी को जानना बहुत ही जरूरी हैं ये कुछ विशेषताए जो टाटा स्काई के डीलर भी नही जानते हैं.

इनमे से बहुत से option tatasky live tv app में भी मिल जाते हैं अगर आप tatasky customer हैं और tatasky live tv app का उपयोग करते हैं तो ये पोस्ट आपके काम भी आ सकती हैं.

    1. MSales Tatasky Modify Pack: जैसा की उपर Image में दिख रहा हैं टाटा स्काई मॉडिफाई पैक का आप्शन यंहा आप क्लिक करके किसी भी टाटा स्काई कस्टमर का पैकेज बदल सकते हैं. अगर आप टाटा स्काई लाइव app का उपयोग करते है तो आप अपना टाटा स्काई पैकेज खुद बदल सकते हैं, अगर पैकेज में कोई एक्स्ट्रा चैनल भी जोड़ना तो भी आप खुद अपना plan बना सकते हैं.
    2. MSales Tatasky Customer Information:  इस आप्शन से आप किसी भी टाटा स्काई कस्टमर के plans के बारे में जान सकते हैं कौनसा टाटा स्काई प्लान लगा हुआ हुआ हैं? टाटा स्काई सेट टॉप बॉक्स में कितना बैलेंस हैं? टाटा स्काई monthly plan rate क्या हैं? कौनसा एक्स्ट्रा चैनल हैं? tatasky ragister mobile number के बारे में भी जान सकते है.  मतलब कि टाटा स्काई कस्टमर की पूरी जानकारी यंहा मिल जाती हैं.
    3. MSales Tatasky Customer Recharge: इस आप्शन से किसी भी कस्टमर का tatasky recharge कर सकते हैं और कोई खास tatasky offer होगा तो भी यंहा दिख जायेगा. जिससे कस्टमर को और dealer को अधिक लाभ मिल सके.
    4. MSales Tatasky Primary + Multi TV Registration: इस tatasky आप्शन का उपयोग किसी नए टाटा स्काई कस्टमर का नया Tata sky connection booking किया जाता हैं. यंहा पर नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, सब कुछ इस tatasky form में जोड़ना पड़ता हैं. उसके बाद tatasky Coupan Code डालने के बाद tatasky package salect करना पड़ता हैं फाइनल पेमेंट करने के बाद new tatasky customer आ जाती हैं. इस tatasky connection को distributor के द्वारा activate करवा सकते हैं.
    5. MSales Tatasky Repuch Order: इस Option का उपयोग tatasky dealer तब करता हैं जब dealer new tatasky connection booking करते समय Msales में कोई technical error होने के कारण new connection booking complate नही हो पाता हैं इस कारण Repuch Order का उपयोग करके tatasky new connection को complate किया जा सकता हैं. इस आप्शन का उपयोग tatasky id बनने के बाद किया जाता हैं. अगर tatasky id नही बनी हैं तो Tata Sky Primary + Multi TV Registration आप्शन का उपयोग किया जायेगा.
    6. MSales Tatasky Multi TV Account Registration: इस Option का उपयोग tatasky dealer तब करता हैं जब dealer किसी tatasky कस्टमर के पहले से लगे हुए सेट टॉप बॉक्स में एक और उसी id के साथ new tatasky सेट टॉप बॉक्स booking कर सके. मतलब कि tatasky multi connection यंहा से booking होता हैं.
    7. MSales Tatasky Activation Status: इस आप्शन का उपयोग हम तब करते हैं जब किसी tatasky customer का Status चेक करना हो कि tatasky customer का account active हैं या deactive वेसे तो ये status Tata Sky Customer Information में दिखा देता हैं, हम इस आप्शन का उपयोग नही करते हैं, मैं तो यही कहूँगा इस आप्शन का कोई use नही हैं tatasky इस आप्शन की जगह कोई और आप्शन दे तो बहुत अच्छा रहेगा.
    8. MSales Tatasky EVD Balance Information: इस आप्शन में जब हम किसी Tatasky Distributor से अपने tatasky msales में बैलेंस load करवाते हैं तब हम यह जानने के लिए इस आप्शन का उपयोग करते हैं कि बैलेंस आया क्या? या फीर अपने tatasky msales में कितना balance है यह इस आप्शन के द्वारा जान सकते हैं.
    9. MSales Tatasky Heavy Refresh: इस आप्शन का उपयोग हम तब करते हैं जब tatasky customer का सेट टॉप बॉक्स recharge करते समय बंद पड़ा हो और customer के टीवी में कोई भी चैनल नही चल रहे हो, customer के टीवी screen पर बैलेंस के बारे में error show कर रहा हो तब इस आप्शन का उपयोग करके कस्टमर की प्रॉब्लम का solution कर सकते हैं.
    10. MSales Tatasky Deshboard: इस आप्शन के द्वारा tatasky dealer अपने tatasky lapu का performance जान सकते हैं कि कितना balance सेल हुआ हैं कितना new connection sale हुआ हैं.
    11. MSales Tatasky Package Information: यंहा tatasky Dealer तमिल, गुजरात, राजस्थान अलग-अलग भाषा का tatasky channel list download कर सकता हैं ये tatasky channel list Epeper Format में होगा. जिस प्रकार हम किसी शॉप पर channel list देखते है उस typ का. जैसे कि आप निचे देख सकते हैं image में. 
      tata sky hindi lite

    12. MSales Tatasky Dealer Stock: यंहा पर EVD balance का Stock balance show करता हैं यंहा पर ये भी बताता हैं कि जिस tatasky Distributor से dealer account में balance transfer किया हैं वो किस typ से किया हैं मतलब कि balance computer से ट्रान्सफर किया हैं या मोबाइल से.
    13. MSales Tatasky Recharge Reversal: अगर किसी tatasky customer के बैलेंस wrong मतलब कि रिचार्ज गलत हो जाये तो यंहा पर Transaction id number लगवाकर आप Wrong tatasky balance वापस अपने dealer account में ले सकते हैं, लेकिन उस wrong tatasky account में पहले से बैलेंस होना बहुत जरूरी हैं जैसे कि: आप ने किसी कस्टमर के 200रु का बैलेंस किया हैं तो उस account में 200रु का बैलेंस होना बहुत जरूरी हैं अगर उस account में 10 रु कम है तो आपको 10रु और डालना पड़ेगा. ये wrong transaction balance dealer 3 दिन तक वापस ले सकता हैं. 3 दिन से ज्यादा टाइम हो जाता हैं तो TSM से ईमेल करवाना पड़ता हैं.
    14. MSales Tatasky MY Offers: यंहा पर आप किसी भी tatasky कस्टमर का best offer देख सकते है और रिचार्ज भी कर सकते हैं.
    15. MSales Tatasky Customer Service: इस आप्शन का उपयोग करके किसी भी tatasky कस्टमर की प्रॉब्लम को डिस्ट्रीब्यूटर तक भेज सकते हैं अगर कोई डिस्ट्रीब्यूटर इस प्रॉब्लम का solution 24 घंटे से पहले नही करता हैं तो कंपनी के TSM पर दबाव आता हैं जिससे कम्पनी का TSM कस्टमर की प्रॉब्लम का solution जल्द से जल्द करवाता हैं. Tatasky Customer Service आप्शन में बहुत सी प्रॉब्लम का solution होता है जैसे कि: tatasky Account Update, tatasky Request for Services, tatasky Unable to View Services, tatasky Billing Related, tatasky Online Statement Related, tatasky Channel/Package, Rtatasky echarge Related, Relocating Tatasky Dish Antenna. और भी किसी भी प्रकार का कोई भी प्रॉब्लम है तो आप typ कर सकते हैं.
    16. MSales Tatasky FAQ: इस आप्शन का उपयोग करके Tatasky dealer tatasky की basic जानकारी ले सकता हैं जिससे dealer tatasky कस्टमर की self help कर सके.
    17. MSales Tatasky Demo Box Details: यंहा आपको Tatasky डेमो सेट टॉप बॉक्स की जानकारी मिलती हैं मतलब की कंपनी से आपको कितने डेमो मिल चुके है अगर 1 डेमो मिला हुआ है तो उसका विवरण यंहा दिखाई देगा.
    18. MSales Tatasky Purchase Order: इस आप्शन में आपको tatasky कंपनी से कुछ भी बिलिंग करवाते है तो यंहा उसका विवरण show करेंगा.
    19. Tatasky eTSK Registration, eTSK Repush, TSK Refund इन सभी आप्शन का उपयोग dealer नही कर सकता. ये सभी tatasky Coupan बिलिंग Distributor से होगा.
    20. MSales Tatasky Quotation: इस आप्शन का उपयोग करके tatasky customer का बायोडाटा निकाल सकते हैं यंहा आपको पूरी जानकारी देनी होगी जैसे कि tatasky customer id, Tatasky eTSK Pin.
    21. MSales Tatasky EVD MDN Change: इस आप्शन का उपयोग करके आप अपना Dealer Lapu Simcard number खुद बदल सकते हैं आपको अब किसी भी Distributor के पास जाने की कोई जरुरत नही हैं. निचे आप विडियो में देख सकते हैं

(एम् सेल टाटा स्काई) Msales Tata Sky के बारे में बात करेंगे. Msales Tata Sky क्या हैं? क्या काम होता हैं Msales Tata Sky से?  आपको सब कुछ समझ में आ गया होगा, मुझे नही लगता आपका और कोई सवाल होगा? अगर कोई सवाल हैं तो आप हमें इस पोस्ट के निचे अपना सवाल पूछ सकते हैं.

ये भी पढ़े:

टाटा स्काई डीलर हेल्पलाइन नंबर 2021

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने